संस्कार, शिक्षा, आई टी, धरोहर संरक्षण और खेलकूद को लेकर महासभा करेगी कई कार्यक्रम टोली बैठक का हुआ आयोजन
राजसमन्द : पालीवाल ब्राहमण महासभा राजसमन्द मंडल की बैठक का आयोजन किशोर नगर गायत्री शक्ति पीठ पर किया गया । पालीवाल ब्राहमण महासभा के संस्थापक घनश्याम पालीवाल, महामंत्री भवंरलाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष गिरिजाशंकर पालीवाल के मार्गदर्शन में यह बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता भरत पालीवाल नाथद्वारा द्वारा की गई । टोली बैठक में राजसमन्द मंडल में राजसमन्द कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे जिसमे समाज की वर्तमान पीढ़ी में ज्योतिष, कर्मकांड, योग आदि विषयों पर जागरूकता प्रदान करने के लिए केलवा, सुन्दरचा और गवारडी में संस्कार शिविर का आयोजन किया जाएगा । युवाओ में शिक्षा और करियर निर्माण को लेकर शुरुआत में सबसे पहले बड़ा भाणुजा, चारभुजा, सुन्दरचा में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा इसकी सफलता के बाद अन्य गाँवों में इसके लिए प्रयास होंगे । करियर काउंसलिंग के बाद कक्षा दसवी के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाओ का आयोजन होगा ।
धरोहर संरक्षण (पेनोरमा) को लेकर विभिन्न श्रेणियों के संस्थापक गाँवों में बैठके आयोजन कर पेनोरमा निर्माण का कार्य किया जाएगा जिसमे चिकलवास, कोशीवाडा, बड़ा भाणुजा, खमनोर, पिप्लान्त्री, भवानी की भागल, बागडोला, धांयला कुंठवा, ढेलाना, दडवल, नेगडिया, बामन टुकड़ा, उथनोल, कदमाल, केलवा, भगवान्दा खुर्द, , साकरदा, जनावद, काकंरवा, भेंसाकमेड, बामन हेडा, गवारडी सहित संस्थापको गाँवों में पेनोरमा का निर्माण होगा । पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ के सभी कार्यो को ऑनलाइन करने , 650 गाँवो के 1000 साल का शोधपूर्ण इतिहास और कई जानकारियों को समाज की वेबसाईट बनाकर उसे ऑनलाइन करने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए पालीवाल ब्राहमण महासभा राजसमन्द मंडल के आई टी प्रभारी महेश पालीवाल देवगढ़, निलेश पालीवाल धर्मेटा को इसका दायित्व प्रदान किया गया । मातृशक्ति के लिए इंडोर गेम्स कराने का निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर कार्यालय मंत्री देवी लाल पालीवाल मंडा, महासभा के वित्त प्रमुख ओम पुरोहित कांकरोली, राजसमन्द मंडल मंत्री भगवती लाल धर्मेटा, भरत पालीवाल डिप्टी, मुकेश मेनारिया, राजेश जोशी , महेश पिपरडा, लक्ष्मी लाल पालीवाल बागडोला, दुर्गा शंकर पुरोहित कुंठवा, कैलाश बागोरा , महेश पालीवाल देवगढ़, निलेश पालीवाल राजसमन्द, जीवन देवी पालीवाल कोयड, सुशीला पालीवाल मंडा, पूजा पालीवाल चारभुजा, प्रवीण कुमार बागोरा सुन्दरचा सहित कई सदस्य मोजूद थे