उदयपुर । रविवार को मदर्स डे पर केपीएम मोटर्स की ओर से रॉयल एनफील्ड पर विंगर ग्रुप की महिलाओं ने रैली निकाली। निदेशक कुमुद गहलोत ने बताया कि मदर्स डे पर इस रैली के साथ ही विंगर उदयपुर का पहला महिलाओं का बाइकर्स ग्रुप बना है, जिसमें महिलाओं को कई सालों का बाइक राइडिंग का अनुभव है ।
रैली की शुरुआत प्रातः 9 बजे झंडारोहण से कार्यक्रम की अतिथि उदयपुर की सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ बलदीप शर्मा, कुमुद गहलोत एवं मनीष गहलोत द्वारा की गई । बाइक राइडिंग केपीएम मोटर से शुरू होकर फतहसागर, रानी रोड, राजीव गांधी उद्यान होते हुए पुनः शोभागपुरा पंहुची, उसके पश्चात रैली में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
रैली में उदयपुर की प्रलक्षी, नेहा, उर्वशी, यासमीन, स्पार्क, कृष्ण कुमार कश्यप, नाहिद अब्बासी, मनमीत कौर सलूजा, रुबीना अरोड़ा, गुनगुन, प्रतीति व्यास, सौम्या व्यास, डॉ. ज्योत्सना जैन आदि ने बाईक चलाकर शौर्य एवं स्वाभिमान का परिचय दिया । साथ ही केपीएम मोटर्स ने शहर की उन सभी महिलाओं को आमंत्रित किया है जो अपनी बाईक राइडिंग के माध्यम से विंगर ग्रुप से जुड़ना चाहती है ।