अर्थ के सीईओ तथा डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह ने निगोशिएशन पर रोटरी मीन्स बिज़नेस पर कार्यशाला में व्याख्यान दिया। डॉ. सिंह ने बताया कि निगोशिएशन स्किल बिज़नेस डील करने के लिए रीढ़ की हड्डी के समान है और सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
डॉ. सिंह ने कहा कि निगोशिएशन में दोनों पक्षों की सहमति व संतुष्टि आवश्यक है। इसके लिए जब भी निगोशिएशन करने जाये तो सामने वाले की आवश्कताओ का भी ध्यान रखें अन्यथा डील हो भी गयी तो भी बाद में उसमे जटिलताएं आ सकती है।
निगोशिएशन में लचीला होना भी ज़रूरी है क्यूंकि हठ करने से दूसरा पक्ष भी हठ पर आ सकता है जिससे डील में परेशानी आ सकती है। अतः दूसरे पक्ष को सम्मान देते हुए पूरी तैयारी के साथ डील करे। आर एम बी के प्रेजिडेंट श्री मुकेश गुर्रानी, वाईस प्रेजिडेंट डा रेखा सोनी तथा सचिव भास्कर डी गर्ग ने डा सिंह की सराहना की तथा मोमेंटो देकर आभार व्यक्त किया।