ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, स्कूल में तालाबंदी कर सभी शिक्षकों को किया बंद
राजसमंद के दोवड़ा गांव में स्कूल टीचर पर छात्रा को भगा ले जाने के मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर सभी शिक्षकों को कमरे में बंद कर दिया। साथ ही प्रदर्शन भी किया। दरअसल आमेट उपखंड क्षेत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दोवड़ा के अध्यापक इंद्रजीत सिंह (42) पर स्कूल की ही एक 18 साल की छात्रा को भगाने का आरोप लगाया गया है। टीचर इंद्रजीत सिंह हनुमानगढ़ का रहने वाला है और हाल निवासी बामनिया दरवाजा सरदारगढ़ है।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
इधर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि स्कूल यानि कि विद्या के मंदिर में पढ़ाने वाले गुरु ही अगर इस तरह की हरकतों पर उतर आए तो गुरु शब्द पर से लोगों का विश्वास ही उठ जाएगा। इस पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर लड़की को दस्तयाब किए जाने की मांग की है।
आधी से कम उम्र की छात्रा को भगा ले गया शादीशुदा टीचर
अध्यापक इंद्रजीत सिंह पिछले 2 साल से दोवड़ा की स्कूल में कार्यरत है और भूगोल विषय का अध्यापक है। टीचर इंद्रजीत सिंह शादीशुदा है और 2 बच्चों का पिता है।
एसपी ऑफिस पहुंचे, मांगी सुरक्षा
इधर मंगलवार को दोपहर में इस मामले को लेकर नया खुलासा सामने आया। दोवड़ा स्कूल का अध्यापक इंद्रजीत सिंह और छात्रा दोनों एसपी ऑफिस पहुंच गया और हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी देते हुए अपनी सुरक्षा की मांग रखी। इस पर एएसपी महेन्द्र पारीक ने बताया कि एसपी कार्यालय में एक युवक और युवती हाईकोर्ट का आदेश लेकर आए, जिसमें उनको सुरक्षा मुहैया कराना है और पुलिस उसी आदेश की पालना कर रही है।