जंगल में मिला युवक का शव:तलाश करने पर भी नहीं मिला कटा सिर, एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत
उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र के छापर गांव के जंगल में एक युवक का सिर कटा शव मिलने के बाद सनसनी फैली गई। ग्रामीणों ने शव को देखा तो वे दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना मांडवा पुलिस को दी, जिस पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। घटना की जानकारी के बाद आस-पास ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। सिर कटा शव होने के कारण पुलिस को मृतक की पहचान करने में मुश्किल हुई। कई देर बाद पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ और कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान बिकरणी के छापरिया निवासी कालिया (25) पुत्र बका बुम्बरिया के रूप में की है। पुलिस ने शव को कोटड़ा सीएचसी की मॉच्यूरी में रखवाया है।
हत्या का कारण नहीं आया सामने
पुलिस और ग्रामीणों ने घटना स्थल के आस-पास कई दूर तक धड़ से अलग किए सिर की तलाश की लेकिन मृतक का सिर नहीं मिला। इधर, एसपी योगेश गोयल ने टीम गठित करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। मांडवा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मृतक युवक की हत्या किसने की और हत्या के पीछे क्या कारण रहे। इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों और आसपास ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।