ये झूठ, परिवारवाद-भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं, शहजादे तो राम मंदिर को गाली देते हैं
पीएम मोदी ने आजमगढ़ में गुरुवार को रैली को संबोधित किया। कहा- सपा-कांग्रेस 2 दल, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं। इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। सपा के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। अखिलेश यादव अपने आपको यदुवंशी कहते हैं। अरे तुम कैसे यदुवंशी हो यार जिसके साथ बैठते हो, उसने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चला रखा है। मोदी ने सीएए पर कहा- ये मोदी की गारंटी का कानून है। आपने देखा कल ही CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई। पीएम आजमगढ़ के बाद जौनपुर, फिर आजमगढ़ में रैली को संबोधित करेंगे।
मोदी ने कहा, अखिलेश यादव अपने आपको यदुवंशी कहते हैं। अरे तुम कैसे यदुवंशी हो यार जिसके साथ बैठते हो उसने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चला रखा है। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव का नाम लेते हुए उदाहरण भी दिया। कहा कि- उनको देखिए जो सिर्फ वोटों की राजनीति के लिए आपकी तरह काम नहीं करते हैं।
शहजादे ने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चलाया
इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। कांग्रेस के शहजादे ने तो राम मंदिर को गालियां देने का मिशन ही चला रखा है।
मोदी बोले- दुनिया में छाया है भारत का उत्सव
पीएम मोदी ने कहा- मैं पहली बार देख रहा हूं कि दुनिया के अखबारों में पहले पेज पर भारत के लोकतंत्र के उत्सव की खबरें छाई हुई हैं। भारत की पहचान, भारत का महत्व दुनिया के लिए भी कितना महत्व रखता है, इसका ये परिचय है। दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है।
10 मार्च को जब PM मोदी आजमगढ़ के दौरे पर आए थे। तब आजमगढ़ की गारंटी लेते हुए कहा था-आजमगढ़ आजन्म विकास का गढ़ है। यहां का अनंत काल तक विकास होता रहेगा। नरेन्द्र मोदी का यह गढ़ रहेगा। यह नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। आजमगढ़ में एक नया इतिहास लिखा जा रहा है।