ई-पेपर

सीएमएचओ के कार्य क्षेत्र को लेकर खींचतान जारी


टीएसपी-नॉन टीएसपी के हिसाब से नहीं किया बंटवारा, जिला परिषद से अनुमोदन भी नहीं

उदयपुर सीएमएचओ के कार्य क्षेत्र को लेकर खींचतान जारी है। शहर विधायक ताराचंद जैन ने इस बंटवारे पर सवाल उठाए हैं, जिसके बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने मामले में ​वापस विचार करने को कहा है। दूसरा सवाल यह भी उठ रहा है कि चिकित्सा विभाग जिला परिषद के अधीन आता है तो कार्य क्षेत्र बंटवारे का अनुमोदन जिला परिषद से क्यों नहीं कराया गया। वहीं नॉन टीएसपी और टीएसपी दोनों क्षेत्र को अलग-अलग न करके सीएमएचओ के कार्यक्षेत्र में बांट दिया गया। इससे दोनों के काम प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा सीएमएचओ प्रथम का ऑफिस बड़ी स्थित बड़गांव ब्लॉक में है जबकि बड़गांव ब्लॉक का सीएमएचओ द्वितीय के अधीन कर दिया। काम का ये बंटवारा शहरी-ग्रामीण, टीएसपी-नॉन टीएसपी और भौगोलिक परिस्थिति के हिसाब से होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें, सीएमएचओ द्वितीय का पद सृजित होने के करीब डेढ़ साल बाद अब विधि​वत रूप से दोनों के कामों का बंटवारा किया गया। जिस पर आपत्ति शुरू हो चुकी है।

सीएमएचओ प्रथम-द्वितीय का ये किया था कार्यक्षेत्र का बंटवारा

जानकारी अनुसार सीएमएचओ प्रथम को शहर नॉन टीएसपी, गिर्वा टीएसपी-नॉन टीएसपी, झाड़ोल टीएसपी, ऋषभदेव टीएसपी, खेरवाड़ा टीएसपी, नयागांव टीएसपी और फलासिया टीएसपी क्षेत्र शामिल हैं। इसी तरह सीएमएचओ द्वितीय के काम में कुराबड़ टीएसपी, गोगुंदा टीएसपी, वल्लभनगर नॉन टीएसपी, भींडर नॉन टीएसपी, मावली नॉन टीएसपी और सायरा नॉन टीएसपी क्षेत्र को ​शामिल किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?