अंबामाता थाना पुलिस ने कपड़ा, खरीदने वाले से पूछताछ बाद बेचने वाले तक पहुंची पुलिस
अंबामाता थाना पुलिस ने स्मैक बेचने के मामले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आलम खान निवासी अलीपुरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सुखेर थाना सर्कल में डीपीएस स्कूल रोड पर आरोपी कुंदन सिंह और गोतम को 8.340 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने यह अवैध स्मैक आरोपी शाकिर अली से खरीदना बताया। जिसके बाद पुलिस ने शाकिर अली को भी गिरफ्तार कर लिया था। शाकिर अली ने पुलिस पूछताछ में यह स्मैक आलम खान से खरीदना बताया। जिसके बाद पुलिस आरोपी आलम खान को पकड़ने की तलाश में जुट गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित आरोपी आलम खान निवासी अलीपुरा के ठिकाने पर दबिश दी। जहां से आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी आलम खान भूपालपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में कुल 30 प्रकरण दर्ज है जिसमें से 15 मामले सिर्फ एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज हैं।