जब्त होंडा सिटी कार को भी लौटाया, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल
उदयपुर के सहेली मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से जिम ट्रेनर की मौत के मामले में ड्राइवर को जमानत मिल गई है। जब्त होंडा सिटी कार को भी वापस लौटा दिया गया है। ड्राइवर मार्बल व्यापारी और फील्ड क्लब का मेंबर है। हादसे में जिम ट्रेनर विपिन मीणा की मौत हुई थी। उनके ताउजी जयंतीलाल मीणा ने ड्राइवर संजय खमेसरा की जमानत पर सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है, आरोपी ड्राइवर को सख्त सजा देने के बजाय पुलिस ने उसे थाने में बुलाकर जमानत दे दी। परिजनों ने पुलिस की धीमी गति से जांच को आगे बढ़ाने पर भी सवाल उठाए हैं।
ये था पूरा मामला
हादसा चार दिन पहले 9 मई को सुबह के समय हुआ था। जब जिम ट्रेनर विपिन मीणा रोजाना की तरह सुबह जिम के लिए जा रहा था। तभी फील्ड क्लब से निकली एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार जिम ट्रेनर को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि क्लब प्रशासन ने कार चालक को फतहपुरा वाले गेट से बाहर निकाल दिया और फरार होने में उसका साथ दिया था। इधर, फील्ड क्लब सचिव उमेश मनवानी ने भी अपने बयान में बाइक स्लिप होकर बिजली के पोल से टकराने की बात कही थी। जिससे युवक की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता लगा कि फील्ड क्लब गेट का सीसीटीवी कैमरा उसी रात 2 बजे से बंद था। इसलिए यह घटना उसमें रिकॉर्ड नहीं हो पाई।