ई-पेपर

सम्मेद शिखर के लिए 1008 यात्रियों का दल रवाना


अयोध्या, काशी, महाकाल की करेंगे यात्रा, हर तीर्थ के लिए अलग ड्र्रेस कोड

सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्रियों का दल सम्मेद शिखर के लिए उदयपुर रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह रवाना हुआ। यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या, काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर और उज्जैन महाकाल कोरिडोर का भ्रमण कराएगी। रवानगी से पहले सिटी स्टेशन पर श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सकल जैन समाज की ओर से सभी यात्रियों का तिलक लगा और माला व उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया।

उदयपुर विधायक भी कर रहे यात्रा

स्टेशन पर बैंड के साथ यात्रियों को खुशी से रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों के परिवारजनों और उनके रिश्तेदारों ने आकर उनका फूल माला पहनाकर विदाई दी और अभिनंदन किया। ट्रेन में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन भी यात्रा कर रहे। सिटी स्टेशन पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, मावली के पूर्व विधायक धर्म नारायण जोशी, उदयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, उदयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर राहुल जैन, आरएएस अधिकारी दीपक मेहता देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन गांधी ने सभी यात्रियों का अभिनंदन कर ट्रेन को रवाना किया।

21 मई को होगी भक्ति संध्या

21 मई को श्री सम्मेद शिखर तीर्थ के सिद्धायतन बैंकेट हॉल में भव्य भक्ति संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन राज्यपाल कटारिया के आतिथ्य में आयोजित होगा। हर कोच पर तीन-तीन प्रभारी बनाए गए हैं जो अपने-अपने कोच के यात्रियों की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व निभाएंगे।

यात्रियों के ठहरने के लिए सभी स्थानों पर एसी रूम आरक्षित किए है। जिसमें अधिकतम तीन या चार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। रेलवे स्टेशन से प्रवास स्थल तक सुचारू यातायात व्यवस्था भी की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?