जबरन ले जा कर मारपीट की थी, कैश और मोबाइल छीनकर ले गए थे
उदयपुर जिले की झाड़ोल थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया की गोरनिया घाटा में 7 अप्रैल 2024 को प्रार्थी गणेशलाल डूंगरी कंथारिया गांव में अपने इलाज के लिए जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाश आए और गणेशलाल को जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर गोरणिया घाटा ले गए। जहां करीब 10 से 12 लोग पहले से मौजूद थे। सभी ने गणेशलालके साथ बुरी तरह मारपीट की। उसकी जेब में रखे 4 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए झाड़ोल थाना क्षेत्र के लुनावतों का खेड़ा निवासी अरविंद अंगारी, कंथारिया निवासी मुकेश पारगी, वाड़द निवासी अमोश अंगारी को गिरफ्तार किया है।
वहीं, अन्य दूसरे मामले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदेला में अवकाश के दिन पोषाहार चोरी करने के मामले में सालू खेड़ा निवासी सुरेश बोदरिया और बंशीलाल बोदरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़ दिया था। जहां से 50 किलो गेहूं, चावल सहित अन्य सामग्री चुरा ली थी। स्कूल शिक्षक जगदीश जोशी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों कर तलाशी ली। जिसके बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।