ई-पेपर

पूर्व मंत्री खाचरियावास के भतीजे ने क्लब में की तोड़फोड़


सिक्योरिटी गार्ड के साथ की मारपीट, मैनेजर को दी जान से मारने की धमकी

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्ष ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जयपुर के डियोर क्लब में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान क्लब में सिक्योरिटी गार्ड, महिला गार्ड के साथ मारपीट भी की। घटना विधायकपुरी इलाके की है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने घटना में भतीजे का कोई रोल नहीं होने की बात कही है।

क्लब मैनेजर ने 18 मई की रात 12.30 बजे क्लब में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया और हर्ष और उसके साथ आए लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने क्लब मैनेजर की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार को हर्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पीड़ितों का मेडिकल कराया है। मामले में एससी-एसटी की धारा लगने पर जांच एसीपी अशोक नगर बालाराम चौधरी को दी गई है।

क्लब के बाउंसर संदीप मौर्य ने विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि वह और उसकी साथी खुसमा डियोर क्लब में सिक्योरिटी बाउंसर का काम करते हैं। 18 मई को रात 12.30 बजे हर्ष, जीतू चोपड़ा, मौगी के साथ अंकित, हनी ठाकुर, सलमान, आशीष शर्मा, विश्वदीप सिंह, अभिषेक शर्मा समेत 10-15 लोग क्लब में आए। ये लोग सिक्योरिटी मैनेजर प्रताप सिंह के साथ मारपीट करने के लिए आए थे।

बीच-बचाव करने वाले के घर जाकर गाड़ियों में की तोड़फोड़
डियोर क्लब में तोड़फोड़ और मारपीट के दौरान बीच बचाव करने वाले कार्तिक राठौड़ को आरोपियों ने धमकियां दी। इसके बाद देर रात को खातीपुरा में कार्तिक के घर तक पहुंच गए। इन लोगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित कार्तिक ने इसको लेकर वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

खाचरियावास बोले- इस घटना में भतीजे का कोई रोल नहीं
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि उनके भतीजे का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। भतीजा वीडियो में भी नहीं दिख रहा है। पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल नहीं की। भतीजे का कोई रोल नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?