ई-पेपर

शॉर्ट सर्किट से बाड़े में आग, 16 बकरियां जिंदा जली


जयसमंद के देवाला दुधघाटी गांव की घटना, बाड़े के पास से गुजर रहे बिजली के तार

उदयपुर के जयसमंद ब्लॉक में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से बाड़े में बंधी करीब 16 बकरियां जिंदा जलकर मर गई। वहीं, तीन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार ओड़ा ग्राम पंचायत के देवाला दुधघाटी गांव में प्रभुलाल पुत्र रुपलाल मीणा के बाड़े में यह हादसा हुआ। बाड़े के ठीक पास से बिजली लाइन के तार गुजर रहे हैं जहां अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे बाड़े में आग लग गई। बाड़ा फूंस और लकड़ी का बना था। जिसमें आग तेज से पकड़ ली। अंदर करीब 20 बकरियां बंधी हुई थी, जिनमें से 16 बकरियां जिंदा जलकर मर गई। बकरियों के बंधे होने वे भाग नहीं सकी। वहीं तीन बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। जिनका वेटनरी डॉक्टर से इलाज कराया गया है। परिवार पूरी तरह पशुपालन पर निर्भर है और आर्थिक रूप से कमजोर है। हादसे के दौरान पीड़ित परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे।

इधर, आग की लपटों को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जहां ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। वहीं हादसे को लेकर सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, किसान प्रवक्ता वालचंद सुधार, सराड़ा मंडल अध्यक्ष पंकज चौबीसा, पीएस मेम्बर हरिश कुमार, सरपंच दिनेश कुमार मीणा मौके पर पहुंचे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?