ई-पेपर

हरियाणा में BJP कैंडिडेट पर FIR


बारात घर पर पार्टी के झंडे लगाए; इनेलो उम्मीदवार तेवतिया भी खंभे पर हॉर्डिंग लगाकर फंसे

हरियाणा के फरीदाबाद से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ इनेलो कैंडिडेट सुनील तेवतिया के खिलाफ भी चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए FIR कराई है। इन पर अनधिकृत तौर पर मकानों, खंभों और सड़कों पर राजनीतिक पोस्टर, होर्डिंग और विज्ञापन करने का आरोप है। चुनाव आयोग ने इन्हें इसके लिए नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इन्होंने उसका कोई जवाब ही नहीं दिया।

नोटिस का जवाब नहीं दिया
चुनाव आयोग ने 17 मई को BJP उम्मीदवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। गुर्जर ने नोटिस का कोई जवाब अभी तक नहीं दिया। इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, सुनील तेवतिया का होर्डिंग गांव दयालपुर में बिजली के खंभे पर लगा हुआ पाया गया। इसे लेकर 16 मई को सुनील तेवतिया को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया था। सुनील ने भी अब तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया।

अलग-अलग थानों में मामले
जानकारी के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के खिलाफ डबुआ थाना में FIR दर्ज हुई है। इसी प्रकार इनेलो उम्मीदवार सुनील तेवतिया के खिलाफ बल्लभगढ़ थाने में केस दर्ज हुआ है। इनके खिलाफ धारा 3A संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की गई। पहली FIR के मुताबिक, कृष्ण पाल गुर्जर निवासी सेक्टर 28 ने सड़कों, खंभों, इमारतों पर अनधिकृत राजनीतिक विज्ञापन दिए हैं। नोटिस में पाली के बारात घर पर भाजपा के झंडे लगे हुए पाए गए। यह लोकसभा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?