पाकिस्तान में हिंदू युवतियों पर जुल्म जारी है। पाकिस्तान की पुलिस के बाद अब ज्यूडिशियरी भी हिंदू परिवारों की दिक्कतों को कम नहीं कर पा रही है। पाकिस्तान के सिंध में एक और हिंदू परिवार का दर्द सामने आया है। परिवार की लड़की कोर्ट में चिल्लाती रही, रोती रही, लेकिन कोर्ट ने लड़की की एक ना सुनी और उसे परिवार से जुदा कर दिया।
घटना पाकिस्तान के सिंध के मीरपुरखास की है। रीटा मेघवार नाम की युवती को दो महीने पहले घर से किडनैप किया था। उसे मुस्लिम युवक अहमदानी ने किडनैप किया था। किसी तरह परिवार पहले पुलिस के पास गया और फिर मामला कोर्ट तक पहुंच गया। जांच में सामने आया कि युवती को इस्लाम कबूल करवा दिया गया और उसका निकाह अहमदानी के साथ हो गया।
कोर्ट में अत्याचार को किया बयान
मामला कोर्ट में पहुंचा तो बहस शुरू हुई। रीटा ने कोर्ट में खड़े होकर उस पर हुए अत्याचार को बयान किया। उसने साफ कहा कि उसे जबरदस्ती उठाया गया और इस्लाम कबूल करवाया गया। वह जबरदस्ती हुई शादी से भी खुश नहीं है और अपने परिवार के पास लौटना चाहती है।
रीटा बोली- परिवार के पास जाना है
रीटा बार-बार चीखती रही कि उसे अपने माता-पिता के पास जाना है और उसे अहमदानी के साथ कोई संबंध नहीं, लेकिन उसे कोर्ट ने सेफ हाउस में भेज दिया। रीटा बार-बार चीखती रही, उसे सेफ हाऊस में ना भेजा जाए, वे वहां सुरक्षित नहीं रहेगी, लेकिन कोर्ट ने हिंदू परिवार की एक ना सुनी और उसे महिला पुलिस के साथ भेज दिया।