पुलिस ने 4 आरोपी पकड़े, 8 लाख के जेवरात भी बरामद किए
प्रतापनगर थाना पुलिस ने 3 साल पहले देबारी में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लाखों रुपए के करीब 8 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए हैं। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि 12 जून 2021 को प्रार्थी नरेन्द्र सिंह पिता भैरू सिंह शक्तावत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उनके अंकल के यहां प्रसादी का कार्यक्रम था। जहां उनका पूरा परिवार गया हुआ था।
पीछे से मकान मालिक ने फोन कर बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह तुरंत अपने मकान पर पहुंचा। जहां देखा, मकान सहित अंदर कमरे के ताले टूटे हुए थे। कमरे में रखी अलमारी और लोहे की दराज का ताला भी टूटा था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात बदमाश अलमारी से 6 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। इधर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस आगे पूछताछ में जुटी है।
इन 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी अर्जुन सिंह पिता भंवर सिंह राजपूत निवासी काली मगरी मेड़ता हाल सेती चित्तौड़गढ़, अर्जुनलाल पिता भंवरलाल किर निवासी डबोक, बंशीलाल पिता दोलतराम गमेती निवासी बेदला और सोहन नाथ पिता जीवन नाथ चौहान निवासी कालीयावास नाथद्वारा को गिरफ्तार किया गया है।