ई-पेपर

तूने मुझे बुलाया शेरावालिये…भजनों पर झूमे श्रोता…


नवरात्रि पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है : चेचानी

जयकारा 2023 में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जमकर उत्साह

चित्तौड़गढ़। शिव शंकर महोत्सव समिति शंकरपुरम् चित्तौड़गढ़ में आयोजित जयकारा 2023 के तहत गरबा महोत्सव में बुधवार को बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार व मेवाड़ विश्वविद्यालय के ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी का समिति के वरिष्ठ सदस्य गंगाधर जी गौड़ द्वारा उपरना ओढ़ाकर व महावीर पारीक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि पर्व हमें संस्कृति व संस्कारों की ओर ले जाता है।यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है । देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का यह पर्व हमें मातृशक्ति की उपासना तथा सम्मान की प्रेरणा देता है। 

कलाकार अमित चेचानी ने इस अवसर पर तूने मुझे बुलाया…, सबसे बड़ा तेरा नाम…, चलो बुलावा आया शेरावालिये…, भोले ओ भोले… जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को और अधिक भक्तिमय बनाया।  फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायक गोवर्धनलाल धाकड़, संतोष पाठक एवं ज्योति शर्मा द्वारा प्रथम खुशबू सोलंकी, द्वितीय अवनि पारीक एवं तृतीय भूमिका चुण्डावत व शैलजा शक्तावत रहे, जिन्हें शिव शंकर महोत्सव समिति शंकरपुरम् के अध्यक्ष अशोक कुमावत, रजनीश गौड़, राघवेन्द्र सिंह, उमेश पारीक, सुरेन्द्र सिंह चौळान, देवेन्द्र सिंह चौहान एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। बाकि सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, बच्चों उत्साह देखने योग्य रहा। प्रतियोगिता के पश्चात महिला वर्ग द्वारा गरबा नृत्य की धूम मची रही ।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?