ई-पेपर

राजस्थान में गर्मी से एक की मौत


अगले तीन दिन के लिए लू का रेड अलर्ट, जयपुर में 48 डिग्री तक जा सकता है पारा

राजस्थान में चल रहा भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहने की आशंका है। कल से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, भीषण गर्मी के कारण बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बालोतरा एडीएम नानूराम सैनी ने बताया- रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया गर्मी में काम करने के दौरान मौत हो सकती है। उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान राज्य के कुछ जगहों पर तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है भीषण गर्मी के इस दौर से फिलहाल एक सप्ताह राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राजधानी जयपुर में भी पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।

राज्य में बुधवार को बाड़मेर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो राजस्थान में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। यहां दिन में जबरदस्त गर्मी रही और तेज लू चली। इधर, फलोदी 47.8, फतेहपुर 47.6, चूरू 47.4, जालोर-जैसलमेर 47.2 और वनस्थली (निवाई) 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ खूब तपे। फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, सीकर, पिलानी, जैसलमेर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ।

करौली, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, बारां, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर और पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। राज्य में अब दिन के साथ रात में भी हीटवेव चलने लगी है।

जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, जालोर, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर रहने लगा है। कई शहरों में तो रात 11-12 बजे तक हवा गर्म चलती है।

रिफाइनरी में गर्मी से एक मजदूर की मौत
बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को भीषण गर्मी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पचपदरा रिफाइनरी में एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी शिंदरसिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) और सुरेश यादव पुत्र चंद्रमा यादव निवासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) वेल्डिंग का काम कर रहे थे। दोपहर में भीषण गर्मी में अचानक तबीयत बिगड़ गई और दोनों अचेत होकर गिर गए। दोनों को एंबुलेंस से नाहटा अस्पताल लाया गया, जहां पर शिंदरिसंह (41) ने दम तोड़ दिया, जबकि श्रवणसिंह का इलाज चल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?