ई-पेपर

PM बोले इंडी का सूत्र-अपना काम बनता..भाड़ में जाए जनता


पटना में कहा- लालटेनियों ने बिहार में अंधेरा फैलाया, सिर्फ अपने घर में रोशनी की

पीएम नरेंद्र मोदी पटना के बिक्रम में सभा संबोधित कर रहे है। संबोधन के दौरान मोदी के समर्थकों में जोश दिखा। लोगों ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए। लोगों का उत्साह देखकर पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए। चुनाव के नतीजों का एग्जिट पोल चालू हो गया है। उन्होंने कहा कि इंडी वाले गालियां दें मतलब साफ है कि NDA की सफलता का एग्जिट पोल आ गया है। 4 जून को नया रिकॉर्ड बनेगा। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम पूरा देश देख रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी वालों का एक ही सूत्र है अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता। बिहार में लालटेनिया लेकर घूम रहे हैं। ये लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है। चारों तरफ अंधेरा हो जाए तो हो जाए।

पीएम आज तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। पटना के बिक्रम के बाद वे काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे। दोपहर डेढ़ बजे बाद पीएम काराकाट और 3:30 बजे बक्सर पहुंचेंगे।

पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं

भारत को ऐसा पीएम चाहिए जो दुनिया के सामने अपनी बातक दमखम के साथ रख सके। वहीं दूसरी और ये इंडी वाले हैं। इनकी योजना 5 साल में 5 पीएम देने की है। ये 5 पीएम के दावेदार कौन-कौन हैं। गांधी परिवार का बेटा, सपा परिवार का बेटा, NCP वाले परिवार की बेटी, आप पार्टी के आका की पत्नी, नकली शिवसेना परिवार का बेटा। ये सारे परिवारवाद मिलकर पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं।

लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी का आज आखिरी दौरा

बीजेपी सूत्रों की माने तो इस लोकसभा चुनाव में यह पीएम मोदी का आखिरी बिहार दौरा है। बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से वे अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं। पिछले 50 दिन के अंदर पीएम 9वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अगर इन तीनों सभा को मिला दें तो बिहार के 7 चरण के चुनाव में पीएम 9 बार बिहार आए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?