ई-पेपर

टी-20 कप के जुनून में बनाई सोने की 3 ट्रॉफियां


लेकसिटी के डॉ. सक्का ने बनाई 4 मिमी और 0.5 मिलीग्राम सोने की ट्रॉफियां, खिलाड़ियों को भेंट करने की इच्छा

उदयपुर शहर के स्वर्ण शिल्पकार और विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने आगामी आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सोने की तीन छोटी-छोटी ट्रॉफियां बनाई हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से होने जा रहे वर्ल्ड कप में भारत की जीत के लिए यह ट्रॉफियां बनाई हैं। इनका साइज चार मिमी और वजन 0.5 मिलीग्राम है। सोने की इन कलाकृतियों को बनाने में 7 दिन का समय लगा है। इसमें क्रिकेट मैदान में सजी हुई विकेट बॉल स्टैंड और मीना युक्त तीन ट्रॉफियां हैं।

डॉ. सक्का का कहना है कि वे भारत सरकार की तरफ से यह ट्रॉफी विजेता टीम, सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी और सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भेंट करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्रालय और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?