मंगलवार को एमबी अस्पताल में हुआ पोस्टमॉर्टम
उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र के छोटा भल्लो का गुड़ा निवासी वार्ड पंच दुर्गा गमेती (33) रोज की तरह खेत पर बकरियां चराने गई थी। जहां तेज गर्मी से उसका जी घबराया तो और वह छांव में जाकर बैठी लेकिन उसे चक्कर आए और पास के ही एक गड्ढे में गिर गई। बाद में पति और कुछ लोग उसे उदयपुर एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। आज दोपहर में उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में परिजनों की ओर से रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। परिजनों ने बताया कि तेज गर्मी से ही उसकी तबियत बिगड़ी। वार्ड पंच घनश्याम सालवी ने बताया कि वार्ड पंच दुर्गा की मौत गर्मी की वजह से ही हुई क्योंकि भरी गर्मी में ही उसे चक्कर आए। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि परिजन गर्मी से ही मौत बता रहे है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
एक दिन पहले सोमवार को उदयपुर ने गर्मी का 7 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया और तापमान 45.4 डिग्री पहुंच गया। नौतपा से पहले गर्मी में सुबह-सुबह मौसम में ठंडक का एहसास रहता था लेकिन इन दिनों तो सुबह भी गर्मी का प्रभाव दिख रहा है। सबसे अहम बात यह है कि रातें भी गर्म होने लगी हैं। शाम बाद भी गर्म हवाएं लोगों को प्रभावित कर रही हैं। डबोक मौसम केंद्र ने सोमवार शाम को जारी अपनी रिपोर्ट में पिछले सात सालों से इस साल का सर्वाधिक तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया। इससे पूर्व साल 2016 में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री गया था।