सगाई के प्रोग्राम में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, 22 हॉस्पिटल में भर्ती
उदयपुर में फूड पॉइजनिंग से महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोगों का इलाज चल रहा है। सभी सगाई समारोह में खाना खाकर घर लौटे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल पहुंचे। मरीजों में वर-वधू दोनों पक्ष के लोग हैं। मामला सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक और जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी कोटड़ा, उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया मंगलवार को कोटड़ा हॉस्पिटल पहुंचे।
सगाई में खाना खाकर बीमार पड़े
कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया- कोटडा के सावन क्यारा में सोमवार रात चतरा पुत्र पुना पारगी के बेटे की सगाई का कार्यक्रम था। बोरड़ी कला में रहने वाले वधू पक्ष के लालू पुत्र सवा गमार करीब 100 रिश्तेदारों के साथ लड़के वालों के यहां आए थे। रात में भोजन के बाद रिश्तेदार घर लौटे तो तबीयत खराब होने लगी। सभी कोटड़ा हॉस्पिटल पहुंचे।
वर-वधु पक्ष के लोगों की मौत
तबियत बिगड़ने से वधु पक्ष के बोरड़ी खुर्द निवासी बाबू (50) पुत्र चेना, बोदला वाड़ा निवासी मसरू (40) पुत्र जोवना और वर पक्ष से एक महिला सावना क्यारा निवासी अमियादेवी (35) पत्नी दीवा पारगी की मौत हो गई।