ई-पेपर

वॉल सिटी में घूमे कलेक्टर, जानी पानी की समस्या


बोले एरिया वाइज जलापूर्ति का शेड्यूल बनाकर जनता के बीच शेयर करें, विधायक और पार्षद भी साथ ​थे

गर्मी में आमजन उदयपुर शहर के वॉल सिटी में पानी के संकट को लेकर आज जनप्रतिनिधि और जिला कलेक्टर ने दौरा कर जनता की तकलीफ जानी। पेयजल समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों की ओर मिल रहे फीडबैक पर जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल आज सुबह शहर विधायक ताराचंद जैन और पार्षदों के साथ शहर की पतली-पतली गलियों और घाटियों में घूम कर हालात का जायजा लिया। लोगों ने कहा कि प्रेशर कम होने तथा कभी-कभार पानी की गुणवत्ता में समस्या रहती है। वे वॉल सिटी के महालक्ष्मी चौक पहुंचे। शहर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम उप महापौर पारस सिंघवी सहित क्षेत्रीय पार्षदगण तथा आमजन भी मौजूद रहे। पार्षदों और आमजन ने कुछ क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति नहीं होने तथा प्रेशर कम आने, कभी कभार पानी में पीलापन आने की समस्या बताई।

प्रेशर जांचा, पानी के लिए नमूने
उंचाई वाले क्षेत्रों में पानी का प्रेशर नहीं मिलने की समस्या सामने आने पर जिला कलक्टर ने स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम से हाथों हाथ जलापूर्ति का प्रेशर चेक कराया। वहीं पीपलेश्वर महादेव गली में दूषित पानी की शिकायत पर कलेक्टर ने मकान से महिला को बुलवाकर पूछा। इस पर महिला ने दो-तीन दिन पहले की सप्लाई में समस्या होना बताया, लेकिन शुक्रवार रात हुई जलापूर्ति में शुद्ध पानी आने की बात कही। इस पर महिला के घर से दो दिन पहले का पानी मंगवा कर उसकी सेम्पलिंग कराई। साथ ही अधिकारियों को उसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जलापूर्ति की समय सारणी तय करने के निर्देश
आमजन की समस्याओं से रूबरू होने के बाद जिला कलक्टर ने स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सांगावत, एसीईओ कृष्णपालसिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एरिया वाइज जलापूर्ति की समय सारणी तय करने तथा उसकी जानकारी सभी लोगों को दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय-सारणी के अनुसार जलापूर्ति होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने एरिया वार कार्मिकों की जिम्मेदारी तय करने तथा मोनिटरिंग के लिए अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ग्रुप बनाकर उसमें प्रतिदिन का अपडेट दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी, अधिशासी अभियंता ललित नागौरी, नगर निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?