सुबह सवेरे दो वाहनों की टक्कर में दो की मौत, एक गंभीर घायल को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया
बीकानेर के जैसलमेर-जयपुर बाइपास पर शुक्रवार सुबह एक कार और एक पिकअप ट्रोले की आमने-सामने हुई टक्कर में दो जनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक में एक बासी बरसिंहसर का युवक है जबकि दूसरा फरीदकोट पंजाब का निवासी है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखे हैं, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।
बीछवाल थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब चार बजे ये हादसा हुआ। जिसमें पिकअप ट्रोले और ब्रेजा कार आमने-सामने भिड़ गई। इनमें ब्रेजा कार बासी बरसिंहसर निवासी रामस्वरूप सियाग पुत्र रेवंतराम चला रहा था और ट्रोला कोहरवाला फरीदकोट निवासी बेअंत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह चला रहा था। पंजाब से टमाटर लेकर ये लोग जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि दोनों में से किसी एक ड्राइवर को नींद की झपकी आई है या फिर किसी ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी है। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद वहां से गुजरे वाहन चालक ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बीछवाल पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे गए, वहीं घायल गुरमेल सिंह पुत्र जगसीर सिंह को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई।