26 जून कम्पनी एनएसई एवं बीएसई में होगी सूचीबद्ध
उदयपुर उदयपुर संभाग में फाईनेंस क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड आगामी 19 से 21 जून तक अपना आईपीओ लाकर एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है । कम्पनी को सेबी, एनएसई एवं बीएसई द्वारा आईपीओ के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने बताया कि इसके अन्तर्गत बाजार से लगभग 132 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश लेने का लक्ष्य है । कम्पनी करीब एक करोड़ दस लाख शेयर लेकर आ रही है। प्राप्त निवेश को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में लगाएगी । डायरेक्टर दीपेश जैन ने बताया कि कम्पनी के इस आईपीओ में मर्चेंट बैंकर ग्रीटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड है साथ ही रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) बिग शेयर सर्विस प्राईवेट लिमिटेड है । कम्पनी 26 जून को एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होगी ।
एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड है रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत एवं विगत 28 वर्षों से है फाइनेंस क्षेत्र में अग्रणी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का गठन आज से 28 वर्ष पूर्व जैनाचार्य कुन्थुसागर महाराज के आशीर्वाद, प्रेरणा एवं उनके नाम पर रखा गया था । सीईओ बॉबी सिंह चंदेल ने बताया कि कम्पनी का एकमात्र उद्देश्य था कि संभाग के ऐसे गांव और क्षेत्र जहाँ आज भी बैंकिंग व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जहां असंगठित फाइनेंस सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाती थी, ऐसी स्थिति में लोगों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने, एवं अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए कम से कम कागजी कार्रवाही, आसान शर्तों एवं कम ब्याज दर में लोगों को ऋण प्रदान कर उनकी मदद करने के लिए अपना फाइनेंस व्यवसाय शुरू किया था । तब से अब तक उदयपुर संभाग के साथ-साथ संपूर्ण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपने व्यवसाय का फैलाव कर चुकी है l कम्पनी ने पिछले 28 वर्षों में संपूर्ण उदयपुर संभाग में अपने कार्यों से विशेष छवि बनाई है ।
सीआरओ सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कम्पनी वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म आसान लोन्स के अन्तर्गत लोगों को त्वरित, सुलभ एवं पारदर्शिता के साथ लोन प्रदान करने के लिए 4 राज्यों में अपने 70-80 सेल्स प्वाइंट और ब्रांच के रूप में लगभग 300 लोगो के स्टाफ के साथ छोटे एवं बड़े प्रकार के लोन जैसे टू व्हीलर, फोर व्हीलर, महिला उद्योग लोन, प्रॉपर्टी लोन, कृषि उपकरण आदि प्रकार के लोन देने का सफलतम काम कर रही है ।
एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेन्द्र चित्तौड़ा ने बताया कि कम्पनी पेशेवर विशेषज्ञ निदेशकों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा संचालित होती है, जिन्हे बैंकिंग व्यवसाय का विशेष अनुभव एवं योग्यता प्राप्त है, कम्पनी कॉर्पोरेट गवर्नेंस के तहत संचालित है, जिसे और पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से दो गैर कार्यकारी निदेशक, चार गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं कम्पनी सेक्रेटरी कार्यरत होकर कंपनी को नवीनतम ऊंचाईयां प्रदान कर रहे है ।
कम्पनी का इस वित्तीय वर्ष में 31 दिसंबर 2023 तक का ऋण पोर्टफोलियो करीब 400 करोड़ रूपये है और शुद्ध लाभ 21 करोड़ रूपये है, जिसकी निरंतर बढ़ोतरी हो रही है l कम्पनी अपनी सकारात्मक सोच के साथ नए आयामों को छू रही है । कम्पनी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करती है, कम्पनी की आर्थिक स्थिति को और पारदर्शी बनाने के लिए स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा रेटिंग की जाती है, और अभी वर्तमान में कम्पनी की रेटिंग ट्रिपल बी है ।
इनवेस्टर मिट का हुआ आयोजन
पत्रकार वार्ता के साथ ही एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड की इनवेस्टर एवं एनालिस्ट मिट शनिवार को सॉलिटेयर गार्डन में रखी गई है, जिसमें आईपीओ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं कंपनी के अब तक के कार्यों को सबके सामने रखा गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आईपीओ के माध्यम से कम्पनी से जुड़ने का अवसर मिल सके । इन्वेस्टर द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब कम्पनी की सीएफओ रजनी गहलोत ने दिया । इस अवसर पर सीएस रौनक झुठावत, केसूलाल जैन, हीरालाल जैन, कमलेश जैन आदि मौजूद थे ।