ई-पेपर

जयपुर में 200 मकान-दुकानों को तोड़ रहा जेडीए


महिलाएं रोने लगीं, हाथ जोड़कर बोलीं- हम कहां जाएंगे; सड़क चौड़ी करने के लिए कार्रवाई

जयपुर का पृथ्वीराज नगर एक बार फिर चर्चा में है। आज जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम यहां 200 से ज्यादा मकान और दुकानों को तोड़ रही है। न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर) से वंदे भारत रोड तक प्रस्तावित 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर एरिया में कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, जेडीए ने कोर्ट के आदेश के बाद इन प्रभावितों को धारा 72 का नोटिस जारी करके खुद के स्तर पर 17 जून तक निर्माण हटाने का समय दिया था। जेडीए के पृथ्वीराज नगर जोन दक्षिण से नोटिस जारी कर 17 जून तक का समय दिया गया था। इसके बाद भी प्रभावित निर्माण नहीं हटाया गया। इसके बाद जेडीए प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करके निर्माण हटाना शुरू किया।

घर और दुकानों पर हो रही कार्रवाई

  • जेडीए अधिकारियों ने बताया- इस सड़क पर 100 फीट रोड सीमा में स्ट्रक्चर चिह्नित हैं, जो तोड़े जाने है। इसमें ज्यादातर निर्माण भवनों की बाउंड्री के हैं।
  • इसके अलावा कुछ निर्माण कोठरीनुमा घर है, जबकि कुछ पर कच्चे निर्माण है। इसके अलावा कुछ दुकानें भी आ रही हैं, जो पुरानी हैं।

24 कॉलोनियों में जारी किए गए थे नोटिस

  • दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 24 कॉलोनीयों के 252 निर्माणकर्ताओं को अवैध निर्माण हटाने के 1 महीने पहले नोटिस जारी किए गए थे।
  • इसके बाद लगभग 100 निर्माणकर्ताओं ने स्वयं के स्तर पर ही अपने निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था। एक दर्जन निर्माणकर्ता ऐसे थे। जो कोर्ट से स्टे लेकर आ गए हैं।
  • इनके निर्माण को आज नहीं हटाया जाएगा। ऐसे में लगभग 140 निर्माण को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?