डीआईजी के बेटे सहित 2 को मारी थी टक्कर, दुर्घटना बाद रिश्तेदार के यहां कार खड़ी कर हुआ था फरार
तेज रफ्तार काली ऑडी कार से डीआईजी के बेटे सहित दो युवकों को टक्कर मारकर घायल करने वाले आरोपी चालक को सूरजपोल थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। थानाधिकारी सुनिल चारण ने बताया कि रमेश लोहार(30) पिता भेरूलाल लोहार निवासी एकलिंगपुरा को पाली जिले के पास से दस्तयाब किया है। रमेश ही घटना के वक्त ऑडी कार चला रहा था। थानाधिकारी ने बताया कि ऑडी कार उपली ओड़न निवासी नारायणलाल लोहार के नाम पर है जिससे आरोपी रमेश ने कार मांगकर चलाने के लिए ली थी। दुर्घटना के बाद आरोपी कार को सविना थाना क्षेत्र के रानी बावड़ी में अपने रिश्तेदार के यहां खड़ी करके फरार हो गया था। रमेश फर्नीचर का काम करता है। पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन से ट्रेस करते हुए आरोपी तक पहुंची। एक दिन पहले ही पुलिस ने कार को जब्त किया था। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।
हादसे से पहले कार की स्पीड इतनी तेज थी कि ब्रेकर पर आकर जोर से उछली और वहीं से ही बेकाबू हो गई। सब्जी-फल के ठेलों को टक्कर मारते हुए कार ने वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। एक बाइक के हैंडल, हेडलाइट व टंकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ठेले टूट गए और उनमें रखे फ्रूट्स नीचे बिखर गए। आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बता दें, घटना में घायल डीआईजी के बेटे उत्कर्ष का शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
4 ठेले-5 वाहनों को लिया था चपेट में, 2 युवक हुए थे घायल
घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है जब बेकाबू ऑडी कार चालक ने माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर जमकर कहर बरपाया था। तेज रफ्तार कार चालक ने 4 ठेलों और 5 वाहनों को चपेट में ले लिया। कार चालक ने उदयपुर (एसीबी) में आईजी राजेन्द्र गोयल के बेटे उत्कर्ष गोयल और एक अन्य युवक भगवती लाल को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।