उदयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की मेजबानी में हुई आरपीएल के बाद अब उदयपुर जिला क्रिकेट संघ व 100 स्पोर्ट्स के साझे में स्थानीय प्रतिभाओं को इंटरनेशनल मंच देने के लिए मेवाड़ प्रीमियर लीग का आगाज बुधवार शाम को शिकारबाड़ी ग्राउंड पर हुआ। उदयपुर के पहले इंटरनेशनल स्तर की फ्लड लाइट्स वाले पहले मैदान पर आईपीएल की तर्ज पर मेवाड़ प्रीमियर लीग का आयोजन पहली बार हो रहा है। लीग के रंगारंग शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष व मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़, 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी ने स्पर्धा का आगाज किया। इस अवसर पर अध्यक्षता खेतान ग्रुप के एमडी एसके खेतान व विशेष अतिथि वंडर समूह के वाइस प्रेसीडेंट सिद्दार्थ सिंघवी थे।
स्पर्धा का पहला मुकाबला भीलवाड़ा वॉरियर्स बनाम राजसमंद स्टेलियंस के बीच हुआ। इस मुकाबले में प्रदेश के कई जाने माने क्रिकेटर्स भाग लेने उदयपुर पहुंचे और अपना टैलेंट दिखाएंगे। लक्ष्यराज जी मेवाड़ ने कहा मेवाड़ प्रीमियर लीग हमारे क्षेत्र में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे विश्वास है कि यह लीग स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। इतनी शानदार पहल के लिए मैं 100 स्पोर्ट्स के संस्थापक रविंद्र भाटी को खासतौर पर बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने यहां छुपी प्रतिभाओं को इतने बड़े मंच पर लाने का काम किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा वॉरियर्स ने यशवंत डांगी के 45 गेंदों में 53 रन की बदौलत 20 ओवरों में 140 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी राजसमंद स्टैलियंस की बल्लेबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और महज 91 रन पर ढेर हो गई। स्टैलियन की तरफ से राहुल शर्मा ने सबसे अधिक 17 रन बनाए। वहीं 22 रन के निजी स्कोर के साथ ही 4 विकेट लेकर स्टेलियंस की टीम को तहस नहस करने वाले भीलवाड़ा के जुबैर अली खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इन टीमों में होगा मुकाबला : उदयपुर जिला क्रिकेट संघ केआर चंद्रा व आयोजन समिति के मनोज चौधरी ने बताया कि 28 जून तक होने वाली लीग में उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, राजसमंद स्टेलियंस, चित्तौडगढ चीताज, रॉयल राजपूताना कॉन्करर्स और डूंगरपुर ड्रेगंस के बीच खिताब के लिए मुकाबला होगा। लीग का भारत ही नहीं विदेशों में भी सीधा प्रसारण किया जा रहा है ।