एक्मे फिनट्रेड के उदयपुर एवं मुम्बई कार्यालय में कार्यकर्ताओ ने केक काटकर मनाया जश्न
मुम्बई / उदयपुर । एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड के आईपीओ में पूरे भारत से निवेशकों का आज अंतिम दिन सायं 5 बजे तक निवेशकों का भारी उत्साह देखने को मिला, शुक्रवार शाम तक एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ 55.12 गुना सब्सक्राइब हुआ । कंपनी ने 132 करोड़ लेने का लक्ष्य रखा था और निवेशकों की तरफ से 55.12 गुना आवेदन प्राप्त हुए । आईपीओ में पूरे भारत से निवेशकों का भारी उत्साह देखने को मिला लोगो ने बढ़ चढ़कर आईपीओ में निवेश किया ।निवेशकों के इस अटूट विश्वास एवं प्रेम के लिए कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने ह्रदय की असीम गहराइयों से धन्यवाद दिया ।
मुम्बई में आईपीओ की सफलता को लेकर कंपनी के मर्चेंट बैंकर ग्रेटेक्स ने समस्त एक्मे फिनट्रेड के कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की एवं सीएमडी जैन से केक कटवाया । इस अवसर पर ग्रेटेक्स के अलोक हरलालका, रवि, नबील सहित बॉबी सिंह चन्देल, विमल बोल्या, रमेश कुमार जैन आदि मौजूद थे वहीं दूसरी और उदयपुर प्रधान कार्यालय पर भी माँ लक्ष्मी की आरती करके सम्पूर्ण स्टाफ के साथ केक काट कर सफलता का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर डायरेक्टर दीपेश जैन, कार्तिका जैन सहित रजनी गहलोत, सुरेश कुमार गुप्ता, मनोज, रौनक झूठावत, विप्लव कुमार जैन, यशपाल जैन, कमलेश जैन आदि लोग मौजूद थे । डायरेक्टर राजेन्द्र चित्तौड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं की लगन एवं मेहनत का धन्यवाद दिया इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में सभी ब्रांच एवं ऑफिस पर सफलता का जश्न मनाया गया । कम्पनी 26 जून को एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होगी ।