ई-पेपर

उदयपुर में दो स्टूडेंट के झगड़े से तनाव, कारें जलाईं


मॉल में तोड़फोड़, कई जगह पथराव; हिंदू संगठनों ने बाजार बंद करवाए, धारा-144 लागू

उदयपुर में शुक्रवार (16 अगस्त) को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने धारा-144 लागू कर दी।

दरअसल, शहर के सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे छात्र को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे की है। घायल स्टूडेंट को टीचर महाराणा भूपाल (एमबी) हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है। ऐहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात हैं। कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया- हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाएगी।

एक ही क्लास में पढ़ते हैं दोनों स्टूडेंट
जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश भारती ने बताया- दोनों नाबालिग की उम्र करीब 15 साल है। दोनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटि्टयानी चौहट्‌टा में एक ही क्लास में पढ़ते हैं। दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन, जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ। इस झगड़े में एक स्टूडेंट ने दूसरे की जांघ में चाकू से दो-तीन वार कर घायल कर दिया। घायल स्टूडेंट चिल्लाने लगा तो टीचर दौड़कर बाहर आए। बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे। यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया। हॉस्पिटल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।

दोनों पढ़ाई में अच्छे हैं, कभी झगड़ते नहीं देखा
स्कूल की प्रिंसिपल ईशा धर्मावत ने बताया- लंच के करीब 5 से 7 मिनट बाद अचानक स्कूल के बाहर से कुछ छात्र चिल्लाते हुए दौड़कर अंदर आए। मैंने तुरंत बाहर जाकर देखा तो हैरान रह गई। स्टूडेंट घायल अवस्था में था। मेरी स्कूटी पर बैठाकर स्टाफ ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। दोनों छात्र पढ़ाई में अच्छे हैं। इससे पहले दोनों को स्कूल में कभी झगड़ते हुए नहीं देखा, न ही सुना। इस तरह की घटना ने हमें भी चौंका दिया।

कलेक्टर बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें

  • घटना के बाद कलेक्टर अ​रविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल एमबी हॉस्पिटल पहुंचे। कलेक्टर बोले- डॉक्टर की टीम घायल बच्चे का इलाज कर रही है। बच्चा जल्द ही रिकवर होगा।
  • उन्होंने शहरवासियों से शांति की अपील करते हुए कहा- शहरवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

अधिकतर बाजार बंद, पुलिस तैनात

  • इस घटना के बाद पुराने उदयपुर शहर के अधिकांश बाजार बंद कर दिए गए। शहर के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले एमबी हॉस्पिटल के सामने चेतक सर्किल के पास वाली दुकानों को बंद करवाया। इसके बाद मालदास स्ट्रीट के पास, बड़ा बाजार, घंटाघर, सिंधी बाजार, अस्थल मंदिर, सूरजपोल, मंडी की नाल, धानमंडी, देहलीगेट, हिरण मगरी सेक्टर 14 आदि क्षेत्रों में दुकानें बंद करवा दी गईं।
  • पुलिस की ओर से शहर में अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। शहर के चेतक सर्किल, हाथीपोल, देहलीगेट, अस्थल मंदिर रोड से लेकर कई जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?