ई-पेपर

गुजरात में बाढ़ से 3 लोगों की मौत


गुजरात में बाढ़ से 3 लोगों की मौत, 30 ट्रेनें रद्द, 22 स्टेट हाईवे बंद, अब तक 17 हजार लोगों का रेस्क्यू

गुजरात के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। बीते 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है। NDRF-SDRF रेस्क्यू में जुटी हैं। 17 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। वडोदरा डिवीजन के बाजवा रेलवे स्टेशन पर पानी भरने से अहमदाबाद-मुंबई रूट की 30 ट्रेनें रद्द की गई हैं। 22 स्टेट हाईवे और 586 सड़कें बंद कर दी गई हैं। 64 रूट पर चलने वाली स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों के 583 फेरे रद्द किए गए हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट ने कहा है कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं। वडोदरा में सोमवार को 12 घंटे में 26 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अहमदाबाद में 10, राजकोट में 9 तो भुज में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई। मंगलवार सुबह CM भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर के साथ मीटिंग की, जिसमें राज्य के सभी प्राइमरी स्कूलों को आज बंद रखने का ऐलान किया गया।

गुजरात में 15mm प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि आज गुजरात में तेज बारिश का दौर नहीं थमेगा। कुछ जिलों में 15mm प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार हैं। के साथ मध्यम से भारी गरज के साथ बौछारें पड़ने के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश, आज 14 राज्यों में अलर्ट
राजस्थान में 1 अगस्त से 26 अगस्त के बीच रिकॉर्ड 315 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 13 साल में अगस्त में इतनी बारिश नहीं हुई। मध्य प्रदेश में अब तक सीजन की 88% बारिश हो चुकी है। अलीराजपुर जिले में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने आज देश के 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?