ई-पेपर

सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त, स्टूडेंट्स दर्ज करा चुके हैं विरोध

उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी ने स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथि घोषित कर दी गई है। इसमें बीबीए, बीकॉम और बीए एलएलबी की परीक्षाएं 28 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं, एम.ए. और बीएड की परीक्षाएं 3 सितंबर से होंगी। इसी तरह एमबीए थर्ड सेम और एमबीए एफएसएम थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 31 अगस्त से चालू होंगी।

पहले ये परीक्षाएं 21 अगस्त से शुरू होने वाली थी लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपरिहार्य कारण बताकर इन्हें ​स्थगित कर दिया था। जिसके बाद स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी पर परीक्षा समय पर नहीं कराने को लेकर विरोध जताया था। स्टूडेंट्स परीक्षा संबंधित डिटेल यूनिवर्सिटी वेबसाइट mlsu.ac.in पर देख सकते हैं। इधर, यूनिवर्सिटी के संघटक साइंस कॉलेज में एमएससी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में ऐसे पीड़ित छात्र या आवेदक से 30 अगस्त से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। उनसे इस संबंध में साक्ष्य और आरोपी का नाम आदि प्रस्तुत करने को कहा है। वे बंद लिफाफे में यूनिवर्सिटी के भौतिक शास्त्र विभाग में प्रो. एमएस ढाका को गोपनीय रूप से जानकारी सौंप सकते हैं।

यूनिवर्सिटी में परीक्षा शुल्क के नाम पर धोखाधड़ी, जांच कमेटी गठित
यूनिवर्सिटी प्रशासन को यूनिवर्सिटी प्रवेश में परीक्षा शुल्क जमा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत मिली है। इसे लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच कमेटी गठित की है। कमेटी के संयोजक प्रो. एमएस ढाका ने बताया कि परीक्षा शुल्क के अलावा परीक्षाओं में पास कराने आदि के प्रलोभन की शिकायत मिली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?