ई-पेपर

उदयपुर से आगरा के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू


जयपुर केवल 3 दिन जाएगी, पढ़िए कब चलेगी और किन स्टेशन पर रुकेगी

आगरा कैंट के लिए उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत सोमवार से हुई। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने सुबह 5:45 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल और चीफ डिपो ऑफिसर लव धाकड़ सहित अन्य रेल अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जानकारी अनुसार जयपुर जाने वाली वंदे भारत को ही सप्ताह में तीन दिन घटाकर आगरा के लिए संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन अब सप्ताह में 3 दिन जयपुर और 3 दिन आगरा के लिए संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और पर्यटक स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी की शुरुआत की है।

जानिए, कब चलेगी और किन स्टेशन पर रुकेगी

यह सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को आगरा जाएगी। सुबह 5:45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इसी तरह आगरा कैंट-उदयपुर सिटी ट्रेन आगरा कैंट से दोपहर 3 बजे चलेगी। जो रात 11:45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस मार्ग पर राणा प्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

जयपुर अब तीन दिन जाएगी

उदयपुर सिटी-आगरा कैंट-उदयपुर सिटी की शुरुआत के साथ ही उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। इससे पहले ये 6 दिन चलती थी। आगरा के लिए उदयपर से रोज चलने वाली ट्रेनों में अब तक खजुराहो एक्सप्रेस ही एक मात्र ट्रेन है। लेकिन वंदे भारत के चलते से यात्रियों को और सुविधा मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?