ई-पेपर

12 फीट पानी हुआ फतहसागर झील में


बड़ी तालाब भी लबालब हुआ, पानी सीधे एफएस में आ रहा, मायरा की गुफा पर चल रहे झरने

उदयपुर में आज सुबह से मौसम सामान्य था बादल जरूर छाए हुए थे। मौसम विभाग ने आज उदयपुर जिले में येलो अलर्ट जारी कर रखा है। पिछले दो दिन से वैसे तड़के से बारिश हो रही थी जो दोपहर 12 बजे तक का क्रम था लेकिन आज बारिश नहीं हुई। इधर जलाशयों में पानी की आवक अभी जारी है।

उदयपुर की पिछोला झील लबालब होने के बाद अब उदयपुर वासियों के लिए शहर फतहसागर (FS) झील के लबालब होने के बाद ओवरफ्लो को लेकर इंतजार है। बता दें फतहसागर झील में पानी की आवक बनी हुई है। 13 फीट क्षमता वाली इस झील में आज सुबह आठ बजे तक 12 फीट पानी हो चुका है। इधर शहर से सटे बड़ी ग्राम पंचायत में बड़ी तालाब लबालब हो गया है। करीब 32 फीट क्षमता वाले इस तालाब पर रात से रपट चलने लगी। तालाब का पानी ऊपली बड़ी, हवाला कलां होते हुए फतहसागर झील में पहुंच रहा है।

मदार छोटा और बड़ा तालाब का पानी मदार नहर के जरिए सीधे झील में आ रहा है। पिछले दिनों के मुकाबले इन तीन दिनों में पानी की मात्रा एकाएक बढ़ी है। इधर, जयसमंद झील में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है। 27.5 फीट क्षमता वाली जयसमंद झील में आज सुबह आठ बजे तक 11 फीट से ज्यादा पानी की आवक हुई है।

मायरा की गुफा पर झरना तेज हुआ
इधर, दयपुर से 35 किमी दूर गोगुंदा और भुताला के बीच पहाड़ों और झरने के मायरा की गुफा पर जो झरना 365 ही दिन चलता है वहां पर इस बारिश की वजह से झरना बहुत तेज चल रहा है और एक जगह गिरने वाला झरना आसपास कई जगह से गिर रहा है। यहां आने वाले टूरिस्ट के लिए इस समय इस झरने ने खूब आकर्षित किया है। बता दें कि कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के बाद मायरा की गुफा में ऊपरी पहाड़ियों से पानी झरने के ​जरिए नीचे गिरकर एनीकट में जा रहा है। वल्लभनगर तहसील के मेनार गांव और आसपास हुई अच्छी बारिश के बाद मेनार ब्रह्म सागर में मेनार माल क्षेत्र का पानी नेशनल हाइवे 48 के दोनो किनारे बने नालों से होकर पहुंच रहा है। यहां ढंड तालाब में भी पानी समाहित हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?