उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर गैंग को पकड़ा, सरगना भागने लगा तो पांव टूट गया
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर लूटपाट करने वाली एक गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। सबसे खास बात यह है कि इस गैंग का एक सदस्य लड़की के कपड़े पहनता था। बाद में ये लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस मामले में छह बदमाशों को पकड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि उदयपुर शहर के गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने इन बदमाशों से बाइक, महिला के कपड़े, 4 छुरी, रस्से, टार्च, हंटर, लट्ठ, मिर्ची पाउडर व लूटे गए छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं। गोवर्धन विलास थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना गोविंद ने भागने का प्रयास किया, जिससे उसका पांव टूट गया। हाईवे पर रात में वाहन चालकों से लगातार लूट की घटनाएं होने पर पुलिस ने गश्त व निगरानी रखनी शुरू की थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली है कि गैंग के कुछ लड़के खरपीणा में लूटपाट की योजना बना रहे हैं।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
टीम ने खरपीणा में दबिश दी गई तब वहां से डागल फला खारा टीडी निवासी नारायण खराड़ी (19), गोरेला नाई हाल खरपीणा निवासी मनीष उर्फ मनीषा गमेती (19), नाई थाना का गौरेला निवासी मनीष गमेती (18), गणगौर फला खरपीणा निवासी शांतिलाल खराड़ी (18), कानूवाड़ा फला बिलखाईदरा केसरियाजी निवासी गोविंद कलासुआ (21) और बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के काकण सागवाड़ा फला निवासी नारायण पटेला (35) को पकड़ा। आरोपी गोविंद का पांव मौके से भागने के प्रयास में टूट गया। पुलिस के अनुसार मनीष उर्फ मनीषा लड़की बनता था।
ऐसे आए पकड़ में
गोवर्धन विलास पुलिस को 12 सितंबर को सूचना मिली कि हाईवे पर लूटपाट करने वाली गैंग के कुछ लडके खरपीणा में एक स्थान पर लूटपाट की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने खरपीणा में मुखबीर द्वारा बताए गए स्थान से कुछ दुरी पर जाकर रैकी की तो कुछ जवान उम्र के लडके हाईवे के किनारे झाड़ियों में बैठकर किसी के साथ लूटपाट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने योजना बनाकर उनको घेरा देकर पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की। लड़कों ने पुलिस को गैंग के रूप में काम करते हुए लूट करने के बारे में बताया।
थानाधिकारी ने बताया कि गैंग का मुखीया गोविन्द मीणा और मनीष उर्फ मनीषा है। सभी एक गैंग बनाकर नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस ने बताया कि इसमें हाईवे पर रात्रि के समय मनीष उर्फ मनीषा लड़की के कपड़े पहन कर हाईवे के किनारे खडा हो जाता है तथा गोविन्द वाहनों पर टॉर्च से रुकने का इशारा करता है। वाहन के रुकने के बाद मनीष ट्रक चालक को बातों में उलझा कर रोड के किनारे झाड़ियों में की तरफ ले जाता था जहां बाद में लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था।
ये थे पुलिस टीम में सदस्य
थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत, एएसआई देवेन्द्र पुरी, कालूलाल, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, मनोहर सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, शैतानराम, गणेश कुमार, तनय भारद्वाज, राजेश कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, ईश्वरकुमार और साइबर सेल से लोकेश रायकवाल शामिल थे।