ठाट-बाट से ठाकुरजी की शोभायात्रा पहुंचेगी दूध तलाई, 1 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे चारभुजा
राजसमंद में आज गढबोर स्थित मेवाड के चारधाम में से एक चारभुजाथ मंदिर मंगला दर्शन के साथ जल झूलनी एकादशी मेले का शुभारंभ हुआ। मेले में बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित प्रदेशभर से श्रद्धालु पहुंचे हैं जो मेले का आनन्द ले रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था से लेकर, पार्किग, शोभायात्रा, आवास, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर के चौक में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया है। वहीं रोडवेज की ओर से मेला स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई। आज 11 बजे के करीब मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा ठाकुरजी के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना के आरती उतार कर सोने के वेवाण में विराजित कर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की व छोगाला छैल की जय के जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
शोभायात्रा नगर भ्रमण कर दूध तलाई पहुंचेगी जहा परंपरानुसार ठाकुरजी दूध तलाई के जल से स्नान कराकर पूजा-अर्चना की जाएगी और दूध तलाई की परिक्रमा पूरी की जाएगी। ठाकुरजी की सेवा के दौरान पुजारी परिवार पारम्परिक लाल रंग की मेवाड़ी पगड़ी व सफेद धोती में भाग लेते हैं। पुजारी परिवार ठाकुर जी के अस्त्र-शस्त्र लेकर शाही लवाजमें के साथ चलते हैं। शोभायात्रा के दौरान बड़ी मात्रा गुलाल अबीर उड़ाई जाती है। जिससे चारभुजानाथ की नगर की सड़कें भी लाल रंग की हो जाती है। जल झूलनी एकादशी मेले के दौरान हर श्रद्धालु गुलाल में रंगा दिखता है। दर्शन का क्रम दिनभर चलेगा।