रोडवेज बस के कंडक्टर ने महिला को सौंपा बैग; एसपी ने किया सम्मान
राजसमंद में शुक्रवार को रोडवेज कर्मचारी ने महिला यात्री का नकदी व करीब 3 तोले सोने के जेवर से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। तीन दिन बाद जब बस वापस राजसमंद लौटी तो कंडक्टर ने महिला को बुलाकर बैग लौटाया। इसके बाद एसपी मनीष त्रिपाठी ने बस कंडक्टर रामेश्वर प्रसाद चौधरी व ड्राइवर राधेश्याम का उपरना ओढाकर स्वागत सम्मान किया। वही महिला यात्री की पुत्री ज्योत्सना ने रोडवेज कर्मचारी का आभार प्रकट किया।
राजसमंद जिले की देवगढ़ कस्बे से 17 सितम्बर को एक महिला यात्री रोडवेज बस में उदयपुर के लिए बैठी। इस दौरान महिला उदयपुर आने पर वह अपना बैग बस में ही भूल गई। जब महिला को बैग का मालूम पड़ा, तो राजनगर रोडवेज बस स्टैण्ड से बस का पता किया तो मालूम चला कि राजस्थान रोडवेज के राजसमंद डिपो की यह जयपुर से उदयपुर के लिए चलती है। इसके कंडक्टर रामेश्वर प्रसाद चौधरी व ड्राइवर राधेश्याम है।
महिला की बेटी ज्योत्सना चौहान ने बताया कि बैग में करीब 3 तोले सोने के जेवर व 5 से 6 हजार रूपए नकद थे। इसके अलावा बैंक की पास बुक एटीएम कार्ड सहित महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट रखे थे। बैग लौटाने के दौरान राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने रोडवेज बस के कंडक्टर व ड्राइवर का स्वागत किया। वही स्थानीय नागरिकों ने भी दोनों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ, नर्बदा शंकर पालीवाल, लिलेश खत्री, सत्येन्द्र चारण सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
बाद में मोबाइल से सम्पर्क करने पर कंडक्टर रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने अपने पास बैग होना बताया जिसके बाद कंडक्टर ने बैग में रखी वस्तुओं की जानकारी ली। जो सही बताने पर शुक्रवार जब पुनः रोडवेज बस उदयपुर से रवाना होकर राजनगर पहुंची तो महिला को राजनगर बस स्टैण्ड बुलाकर बैग सुपुर्द किया।