ई-पेपर

लेपर्ड को खोजने आर्मी टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन


नाइटविजन दूरबीन लगाकर की निगरानी, 3 लोगों का कर चुका शिकार

उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में लेपर्ड को पकड़ने के लिए आर्मी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जंगलों में लेपर्ड की तलाश की जा रही है लेकिन उसका मूवमेंट दिख नहीं रहा है। वन विभाग की टीम भी लगातार निगरानी करते हुए जंगल में जुटी है। लेपर्ड की ओर से 5 किलोमीटर के दायरे में तीन जनों का शिकार करने के बाद से ग्रामीणों में डर है।वन विभाग के आला अधिकारियों ने रात भर से जंगलों के पास ही डेरा डाले रखा और टीम के साथ लेपर्ड के मूवमेंट पर नजर रखी लेकिन लेपर्ड अभी तक दिखा नहीं है। इधर, गोगुंदा के एसडीएम डॉ. नरेश सोनी ने बताया कि आर्मी की टीम कैप्टन संदीप चौधरी के नेतृत्व में 8 सैनिक शुक्रवार रात को ही छाली गांव पहुंच गए।

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस टीम ने रात को ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया और करीब 3 लोकेशन पर नाइटविजन दूरबीन लगा कर निगरानी की गई। रात 2 बजे तक लेपर्ड का कोई मूवमेंट सर्च ऑपरेशन में नहीं दिखा। रात 2 से 3 बजे तक नाइटविजन ड्रोन से लेपर्ड को तलाशने के प्रयास किए गए लेकिन वो कहीं नजर नहीं आया।इधर, वन विभाग की टीमों ने उण्डीथल, भेवड़िया और उमरिया सहित अलग-अलग जगहों पर निगरानी की। वन विभाग के सीसीएफ सुनील और डीएफओ अजय चितौड़ा भी मौजूद रहे। जहां-जहां लेपर्ड ने हमले किए, उन तीन जगहों पर पिंजरे लगाए गए, साथ ही एक संभावित जगह पर पिंजरा लगाया गया और निगरानी के लिए पिंजरे से दूर टीमें तैनात की गई लेकिन लेपर्ड दिखा नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?