ई-पेपर

शाह बोले- फारूक ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद लाए


90 के दशक में यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे, मोदी गोली का जवाब गोले से देंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। आज यहां उनकी पांच चुनावी रैलियां हैं। उन्होंने पहली चुनावी रैली मेंढर में और दूसरी थानामंडी में की। थानामंडी में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं, लेकिन आतंक का फरमान देते हैं। अमित शाह ने कहा कि राहुल कहते हैं- पाकिस्तान के साथ बात करो। जब तक पाकिस्तान आतंक बंद नहीं करेगा, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। बातचीत सिर्फ मेरे पहाड़ी बच्चों के साथ ​होगी।

इससे पहले मेंढर में उन्होंने कहा- 90 के दशक में फारूक की मेहरबानी से आतंकवाद आया। तब यहां बहुत गोलीबारी होती थी, क्योंकि यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे। अब पाकिस्तान नरेंद्र मोदी से डरता है। अगर गोलीबारी की तो मोदी गोली का जवाब गोले से देंगे। ये चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों का शासन खत्म करने वाला चुनाव है। तीनों परिवार ने यहां जम्हूरियत और चुनावों को रोक कर रखा था। इन्होंने पूरे जम्मू-कश्मीर में 90 के दशक से 2014 तक दहशतगर्दी फैलाई। 40 हजार युवा मारे गए।

अमित शाह मेंढर और थानामंडी के बाद पूंछ, राजौरी और अखनूर में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। शाह का 5 दिन में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले 16 सितंबर को उन्होंने पाड्डर नागसेनी, किश्तवाड़ और रामबन ​​में जनसभा की थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?