ई-पेपर

बिजली गिरने से गर्भवती समेत 2 की मौत


12 साल का युवक गाय चराने गया था, महिला के साथ भैंस भी आई चपेट में

उदयपुर जिले के ऋषभ देव तहसील के पास शुक्रवार की शाम को बिजली गिरने से अलग-अलग इलाकों में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। यह घटना क्षेत्र के कोजावाड़ा और परेड़ा गांव हुई। ग्रामीणों के अनुसार शाम करीब चार बजे मौसम बदला और बिजली गिरने से कोजावाड़ा में 12 साल का गजेंद्र पुत्र नेमा मीणा की मौत हो गई। गजेंद्र गाय और बकरी लेकर जंगल में गया था और यह घटना हो गई। इसी प्रकार परेड़ा निवासी कैलाश कुंवर पत्नी अजीत सिंह (25) भैंस चराने गई हुई थी कि बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। यहीं नहीं पास ही भैंस पर भी बिजली गिरी जिससे उसकी भी मौत हो गई। बताते हैं कि महिला गर्भवती थी। दोनों का पोस्टमॉर्टम ऋषभदेव में कराया गया।

ओगणा में तीन इंच बारिश

इधर, बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र के ओगणा में तीन इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जयसमंद, केजड़, बावलवाड़ा में एक-एक इंच तो ऋषभेदव में पौन इंच बारिश हुई। जल संसाधन विभाग ने उदयसागर और स्वरूपसागर के दो-दो गेट अभी खोल रखे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?