अभ्यर्थी को उतारनी पड़ी बालियां:कड़ी जांच के बाद ही मिला प्रवेश; सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की दो दिवसीय समान पात्रता परीक्षा (सीईटी, स्नातक स्तर) 2024 का का शनिवार को दूसरा दिन है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा चेकिंग से गुजरना पड़ा। इससे पहले शुक्रवार को पहले दिन परीक्षा देने जयपुर पहुंचे बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर के स्टूडेंट्स का खासी दिक्कतों का सामने करना पड़ा। प्रदेशभर में इस एग्जाम के लिए 13 लाख 4 हजार 142 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।
पाली में लड़कियों को उतारनी पड़ी बालियां
पाली के बांगड़ कॉलेज परीक्षा सेंटर में शनिवार सुबह कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान सभी परीक्षार्थियों के फोटो भी लिए गए। जिन स्टूडेट ने फुल आस्तीन शर्ट पहन रखे थे उन्हें कटवाया गया या खुलवाया गया। ऐसे में नागौर का युवक निहालसिंह बनियान में ही परीक्षा देने सेंटर में एंटर हुआ। जिन गर्ल्स अभ्यर्थियों ने कान-नाक में आभूषण पहन रखे थे वे भी खुलवाए गए। सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी भी तैनात नजर आए।
जयपुर में 500 किमी दूर से आए अभ्यर्थी
जयपुर में शुक्रवार को पहले दिन 149 केंद्रों पर दो पारियों में 86.61% उपस्थिति रही। यहां एक लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। परीक्षा देने 500 किमी दूर से भी अभ्यर्थी जयपुर पहुंचे थे। बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर के स्टूडेंट्स बोले- परीक्षा तीन घंटे की थी, लेकिन हम दो से तीन दिन से दे रहे हैं। हाईटेक सुरक्षा व तकनीक के बावजूद इतनी दूर सेंटर दिए गए। केंद्र पर शर्ट तक उतरवाए। अब जब लौट रहे हैं तो एक-एक सीट के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों को फ्री कर रखा है, लेकिन उन्हें चढ़ाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। सिंधी कैंप से चली गिनी-चुनी रोडवेज बसों में सीट पाने के लिए जहां कई अभ्यर्थी खिड़कियों से चढ़े, वहीं निजी बस वालों ने दुगुना किराया वसूला। शनिवार को भी अभ्यर्थियों को सीट के लिए संघर्ष करना पड़ा।
सीकर में अभ्यर्थियों की एंट्री से लेकर पेपर खोलने तक की रिकॉर्डिंग
सीकर में पहले दिन शुक्रवार को 2 पारियों में 10080 कैंडिडेट में से 9129 ने एग्जाम दिया था। जिसका प्रतिशत 90.63 रहा। आज शनिवार को भी 10 हजार से अधिक कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पारी दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
डूंगरपुर में काटी फुल स्लीव की शर्ट, कुर्तियां
डूंगरपुर में शनिवार को 29 परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू कर दी। परीक्षार्थियों को एंट्री से पहले कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। महिलाओं के जेवर से लेकर दुपट्टे और फुल आस्तीन के शर्ट से लेकर कुर्ती के आस्तीन काटे या बदलवाए गए। ऐसे में परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सीईटी परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहने के बाद आज दूसरे दिन की परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। शनिवार को सुबह 6 बजे से ही परीक्षार्थी सेंटर में पहुंचना शुरू हो गए। जिले में सभी 29 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7 बजे से एंट्री शुरू हो गई। गेट पर पुलिसकर्मियों और वीक्षक ने एडमिशन कार्ड की जांच के साथ ही पूरी तलाशी के बाद एंट्री दी। गेट पर ही परिक्षार्थियों को मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, कड़ा या किसी तरह के जेवर नहीं पहनकर आने के लिए चेतावनी भी दी गई। महिला परिक्षार्थियों के दुपट्टे उतरवाए गए। मंगलसूत्र, नाक, कान के झुमके, हाथों के कंगन, पैरों की पायल सब कुछ उतरवा दिए। वहीं फुल आस्तीन के शर्ट हो या फिर महिलाओं के कुर्ती उनकी बाह कैंची से काटी गई या फिर बदलकर आने के लिए कहा गया।