फारूक अब्दुल्ला बोले- उमर CM बनेंगे; नौशेरा में हार के बाद रविंदर रैना का BJP अध्यक्ष पद से इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। गठबंधन को 48 सीटें मिली हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं। भाजपा ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की। पीडीपी को 3 सीट मिली। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी, जेपीसी और CPI(M) के खाते में आई। 7 निर्दलीय भी जीते। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है। इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे। उमर अब्दुल्ला ने दो सीटों (बडगाम और गांदरबल) पर चुनाव लड़ा और दोनों पर जीत दर्ज की। हजरतबाल विधानसभा सीट से नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार सलाम सागर को जीत मिली। उन्होंने पीडीपी की सीनियर लीडर आशिया नक्श को हराया।
29 साल की शगुन परिहार किश्तवाड़ सीट से आगे चल रही हैं। वह भाजपा की युवा कैंडिडेट हैं। शगुन भाजपा नेता अनिल परिहार की भतीजी हैं। 2008 में हिजबुल मुजाहिद्दीन ने एक आतंकी हमले में अनिल परिहार की हत्या कर दी थी। इसी आतंकी हमले में शगुन के पिता की भी मौत हो गई थी।
पीडीपी के साथ किसी संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, न तो हमने उनसे कोई समर्थन मांगा है और न ही हमें कोई समर्थन मिला है। पता नहीं लोग इतने बेचैन क्यों हैं, रिजल्ट आने दीजिए। अभी हमें उनके समर्थन की जरूरत नहीं है।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुरुआती रुझानों में दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं। वह बडगाम और गांदरबल से चुनाव लड़ रहे हैं।