ई-पेपर

आमेट में 15 दिवसीय विशेष सफाई अभियान


प्रशासन और नगरपालिका की ओर से आयोजन, स्वच्छता की शपथ दिलाई

आमेट उपखंड मुख्यालय पर प्रशासन और नगरपालिका आमेट के संयुक्त तत्वाधान में आज विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ आज वीरवार पत्ता सर्कल से प्रारंभ हुआ, जो देवगढ़ रोड तक चलाया गया। प्रशासनिक और नगरपालिका के अधिकारियों और पार्षदों ने सफाई कर अभियान की शुरुआत की। नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी शंकरलाल चंगेरिवाल ने बताया कि सफाई का श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जो 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। तहसीलदार देवीलाल गर्ग ने बताया कि नागरिकों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के लोगों को जागरूक किया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा ने बताया कि नागरिकों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार देवीलाल गर्ग, कार्यवाहक आयुक्त शंकरलाल चंगेरिवाल , नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाडा , प्रतिपक्ष नेता रमण कंसारा , पार्षद मांगीलाल रेबारी , कनिष्ठ लिपिक चमन सिंह , हरिओम, बलवंत सिंह , भूपेंद्र , गोपाल सहित नगरपालिका कर्मचारी और मनरेगा कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?