ई-पेपर

30 हजार रुपए खरीदी अवैध पिस्टल, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


भीलवाड़ा से खरीदकर लाया ​था अवैध पिस्टल, अंबामाता थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने रुतबा जमाने के लिए पिस्टल रखने वाले हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 माह पहले भीलवाड़ा से 30 हजार रुपए में अवैध पिस्टल खरीदकर लाया था। थानाधिकारी डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिस्टल खरीद-फरोख्त मामले में धोली मगरी, मल्लातलाई निवासी मोहम्मद इस्माइल उर्फ मन्नु उर्फ बड़ा मेवाती को गिरफ्तार किया है। यह हिस्ट्रीशीटर है। लोगों में रुतबा जमाने और डराने-धमकाने के लिए 8 माह पहले भीलवाड़ा के सिकंदर उर्फ लॉटरी से 30 हजार रुपए में पिस्टल खरीदकर लाया था। फिर 6 माह पहले 80 फीट रोड, अंबामाता निवासी मोहम्मद आदिल उर्फ बकरी को रखने के लिए दी थी। इसने यह पिस्टल सूरजपोल निवासी फरदीन उर्फ ओशी को दे दी।

बता दें, पुलिस ने गत 16 अक्टूबर को सिकंदर उर्फ लॉटरी व हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर उर्फ गोगा को पिस्टल बेचने के ​मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद 18 अक्टूबर को फरदीन व मोहम्मद सुहान को पिस्टल के साथ और एक दिन बाद ही मोहम्मद आदिल को पुलिस ने पकड़ा था। इस मामले में पुलिस सिकंदर को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?