PCC मेंबर मेहता बोले- रघुवीर को कांग्रेस पार्टी 30 साल से मौका दे रही है, उनका नेतृत्व हमे मिलेगा
सलूंबर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों की आज बैठक होने जा रही है जिसमें ताकत दिखाएंगे। कांग्रेस की रेशमा मीणा ने आज नामांकन भरा। भाजपा की शांता देवी मीणा ने एक दिन पहले गुरुवार को ही नामांकन दाखिल कर दिया और आज उनकी सभा है। उनके साथ उनके बेटे अविनाश मीणा ने भी पार्टी से नामांकन दाखिल किया था। सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा ने आज उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पीसीसी सदस्य परमानंद मेहता, जिला परिषद सदस्य ख्यालीलाल सुहालका, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी ताराचंद मीणा मौजूद रहे।
देहात अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी ने कहा कि हमारे प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने जोर दिया और उसी अनुरूप महिला के सामने महिला उम्मीदवार उतारा है। भाजपा का राज आते ही अब यहां बिजली के बिल ज्यादा आने लग गए है, ये सरकार तो नाम बदलने का काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमानंद मेहता ने कहा कि रघुवीर सिंह मीणा राष्ट्रीय नेता है और हम साथ मिलकर जिम्मेदारी से काम करेंगे। कांग्रेस पार्टी उनको 30 साल से मौका दे रही है, वे विधायक और सांसद रहे है। रघुवीर मीणा का नेतृत्व हमे प्राप्त होगा और हम ये चुनाव जीतेंगे और आज वे गुजरात गए हुए है और आकर यहां कमान संभालेंगे।
इस दौरान इस सीट के प्रमुख दावेदार रघुवीर सिंह मीणा नहीं आए और यह संदेश दिया कि वे रेशमा को टिकट देने को लेकर बहुत नाराज है। नामांकन के दौरान पत्रकारों ने पूछा तो उदयपुर देहात के अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी से पूछा तो बोले कि वे काम से अहमदाबाद गए है। बता दें कि रघुवीर मीणा का टिकट कटने के बाद उनको इस बात की नाराजगी ज्यादा थी कि उनके चुनाव में जो बागी होकर रेशमा मैदान में आई और उनको चुनाव हराया उसको टिकट बर्दाश्त नहीं।
कांग्रेस की ओजस्वी वाटिका में सभा हो रही है जिसे पार्टी के नेता संबोधित कर रहे है। इसमें विधायक अशोक चांदना, अर्जुनलाल बामणिया, पुष्करलाल डांगी, रमिला खड़िया, पुर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंडया, दिनैश श्रीमाली, हीरालाल दरांगी, गोपाल नागर, महेश त्रीपाठी आदि मौजूद है। भाजपा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल होंगे। इसमें प्रभारी मंत्री डॉ. हेमंत मीणा, जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, विधायक श्रीचंद कृपलानी,विधायक उदय लाल डांगी आदि मौजूद रहेंगे और चुनावी माहौल का आगाज करेंगे।