ई-पेपर

सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर 17 जनवरी से शुरू होगा जिफ


फेस्टिवल में नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली लिस्ट जारी, 41 देशों की 170 फिल्मों का हुआ चयन

12 देशों के 30 ज्यूरी सदस्यों ने 77 देशों की 1651 फिल्मों में से 3 महीने तक लगातार फिल्में देखकर प्रथम सूची के लिए 9 श्रेणियों में 41 देशों की 170 फिल्मों को चुना है। पिछले साल 29 देशों की 157 फिल्मों को स्थान मिला है। जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने बताया- प्रतियोगिता के लिए 9 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 36 फीचर फिक्शन फिल्म, 12 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, 87 शॉर्ट फिक्शन फिल्म, 13 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 16 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म, 1 मोबाइल फिल्म, 1 वेब सीरीज, 1 डायलाग, 3 सॉन्ग और इनमें 22 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं।

नॉमिनेटेड फिल्मों में 14 देशों की 36 फीचर फिल्में दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इनमें सिस्टर मिड नाइट, बुरखा – द वेल, मेटा – द डैजलिंग गर्ल, क्वायट लाइफ शामिल है। फेस्टिवल का आयोजन 17 से 21 जनवरी 2025 तक जयपुर में राजस्थान इंटरेशनल सेंटर और आईनॉक्स जी टी सेंट्रल पर होगा।

विश्व सिनेमा के लिए सिनेमैटिक ओलिंपिक थीम पर होने जा रहे 17वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल- जिफ के लिए आयोजन समिति ने नॉमिनेटेड फिल्मों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिफ के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया- इस बार का जिफ भारत ही नहीं विश्व सिनेमा समुदाय के लिए एक खास आकर्षण का केंद बनकर उभरेगा। जिफ फिक्शन फिल्मों में विश्व का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटिव फिल्म फेस्टिवल है।

पहली लिस्ट में शामिल फिक्शन फिल्मों जितनी फिल्में भी दुनिया का कोइ फिल्म फेस्टिवल स्क्रीन नहीं करता, अभी नॉमिनेटेड फिल्मों की दो सूचियां और जारी होगी। जयपुर में इस बार भारत और विश्व की सबसे बेहतरीन फिल्मों को देखने का अवसर मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?