ई-पेपर

डोटासरा बोले- मैं दिलावर के मुंह नहीं लगना चाहता


900 करोड़ के घोटाले पर कहा- मुकदमे होते रहते हैं, निर्दोष बरी हो जाएंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- मैं दिलावर के मुंह नहीं लगना चाहता। वो कुछ भी बोले, उसका क्या करें बताओ। दिलावर को शिक्षा और पंचायती राज पर काम तो करना नहीं है। उसका एकमात्र एजेंडा गोविंद डोटासरा के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करना है। डोटासरा ने कहा- वो अपने शिक्षा और पंचायती राज विभाग में काम करें। अच्छा काम करेंगे तो हम धन्यवाद देंगे। कमियां छोड़ेंगे तो हम उन कमियों को जनता के सामने उजागर करेंगे।

दरअसल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 5 नवंबर (मंगलवार) को दौसा में कहा था कि राजस्थान के विद्यार्थियों का सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह गोविंद सिंह डोटासरा है। उन्होंने बिना भवन और शिक्षकों के स्कूल खोल दिए। डोटासरा जी आंखों पर पट्टी बांधकर घूम रहे हैं। डोटासरा ने बुधवार को अपने सीकर स्थित निवास पर मीडिया से बात करते हुए दिलावर पर पलटवार किया।

900 करोड़ का घोटाला करने वाले सलाखों के पीछे होंगे जल जीवन मिशन में हुए 900 करोड़ रुपए के घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी पर दर्ज एफआईआर पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- मुकदमे होते रहते हैं, क्या दिक्कत आ गई। जिसके खिलाफ कोई चीज होगी तो जांच हो जाएगी। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जो दोषी हैं, वो सलाखों के पीछे चले जाएंगे और जो निर्दोष हैं वह उस पाप से बरी हो जाएंगे। जो पाप भारतीय जनता पार्टी अनर्गल बयानबाजी करके चढ़ाना चाहती है।

उप चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत सीकर में मास्टर प्लान लागू नहीं होने पर डोटासरा ने कहा- मेरे तो समझ के बाहर की बात है। अब क्या खेला हो रहा है, पता नहीं है। यूडीएच मंत्री कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगा रहे थे। मैं उनसे आग्रह करूंगा कि शहर के हित में मास्टर प्लान को जल्दी से जल्दी लागू करवाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।

उप चुनाव पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- उप चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। बीजेपी की जीरो सीट आएगी। संगठन पूरे तरीके से सक्रिय है, सब लोगों की ड्यूटी लगा दी है और सब लोग काम कर रहे हैं। लोगों ने मन बना लिया है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी वह हर मुद्दे पर फेल साबित हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?