अभिषेक का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन, सैमसन ने छक्का लगाकर शुरुआत की; टॉप मोमेंट्स
भारत ने पांचवें टी-20 में इंग्लैंड को 150 रन से हरा दिया। मुंबई में अभिषेक शर्मा के 135 रन के दम पर भारत ने 248 का टारगेट दिया। जवाब में मोहम्मद शमी के 3 और शिवम दुबे के 2 विकेट से इंग्लिश टीम 10.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई। रविवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। संजू सैमसन ने पारी का खाता सिक्स लगाकर खोला। वे चोटिल हुए तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। अभिषेक ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया। सूर्यकुमार यादव ने पीछे की तरफ दौड़कर कैच लिया।
टॉस से पहले पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बॉलीवुड स्टार आमिर खान और ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। कप्तान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड से मुलाकात की। प्रिंस एडवर्ड को एडिनबर्ग के ड्यूक की उपाधि मिली हुई है। बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपने बेटे जुनैद की नई फिल्म ‘लवयाप्पा’ का प्रमोशन करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, पीयूष चावला और आकाश चोपड़ा से बातचीत भी की। वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और सपोर्ट स्टाफ से बात की।
पिछले 4 मैच से शॉर्ट बॉल पर आउट हो रहे संजू सैमसन ने भारतीय पारी की शुरुआत सिक्स के साथ की। उन्होंने पहला ओवर डाल रहे जोफ्रा आर्चर की पहली बॉल पर डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाया। आर्चर ने पहली बॉल शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी थी।
सैमसन की उंगली पर बॉल लगी, जुरेल कीपिंग करने आए पहले ओवर की तीसरी बॉल संजू सैमसन की उंगली पर जा लगी। यहां जोफ्रा ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट बॉल डाली थी। संजू के चोटिल होने पर फिजियो मैदान पर आए। हालांकि, संजू कुछ ही देर बाद ठीक होकर वापस बैटिंग करने लगे। उन्होंने ओवर की आखिर 2 बॉल पर एक छक्का और एक चौका भी लगाया। इंग्लिश पारी में उंगली पर चोट की वजह से संजू विकेटकीपिंग करने नहीं आए। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की।
20वें ओवर की आखिरी बॉल पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल रन आउट हो गए। जैमी ओवर्टन ने अक्षर को लो फुल टॉस बॉल फेंकी, वे डीप मिडविकेट की ओर शॉट खेलते ही 2 रन लेने के लिए दौड़ पड़े। अक्षर दूसरे रन के लिए दौड़े, लेकिन लियम लिविंगस्टन ने स्टंप की तरफ थ्रो कर दिया। विकेटकीपर फिल सॉल्ट ने बॉल कलेक्ट की और अक्षर रनआउट हो गए।