249 क्विंटल गेहूं लेकर हुआ था फरार, हरियाणा से पकड़ा
प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार साल से फरार चल रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शब्बीर खान ने जुलाई 2020 में व्यापारी से 249.50 क्विंटल गेहूं लेकर फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मामले के अनुसार, 15 जुलाई 2020 को व्यापारी अमन वगेरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने पुणे की रानीसती रोलर फ्लोर मिल को गेहूं भेजा था। 11 जुलाई को ट्रक में गेहूं लोड किया गया और ड्राइवर ने अपना नाम साहिल खान उर्फ शब्बीर खान बताया था।
ड्राइवर ने कहा था कि 13 जुलाई तक माल पुणे पहुंच जाएगा, लेकिन न तो ट्रक पहुंचा और न ही ड्राइवर का फोन लगा। जांच में पता चला कि आरोपी शब्बीर खान हरियाणा के नूह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। थाना सुहागपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छबीलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने 9 फरवरी 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले चार साल से धारा 299 सीआरपीसी के तहत फरार चल रहा था।