MP से हथियार लाकर करता था सप्लाई, 9 पिस्टल और 28 कारतूस बरामद.
राजस्थान में हथियार सप्लाई करने के मामले में भीलवाड़ा पुलिस ने बुधवार शाम को बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक हथियार सप्लायर के साथ तीन खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे 9 पिस्टल व 28 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी भीलवाड़ा के अलावा नागौर, गंगानगर, अजमेर व जोधपुर में भी हथियारों की सप्लाई करता था। आरोपी इन सभी हथियार को एमपी से मंगवाता था। पुलिस ने अभी इस संबंध में और जानकारी नहीं दी है।
भीलवाड़ा एसपी श्याम सिंह ने बताया कि हमीरगढ़ पुलिस ने बुधवार को राश्मी चित्तौड़गढ़ हाल हमीरगढ़ डिस्कॉम क्वार्टर निवासी प्रकाश नायक (25) पुत्र गणेश लाल नायक, मंगरोप नायक मोहल्ला निवासी शंकरलाल नायक उर्फ सूरज (28) पुत्र पोखर नायक, गंगरार चित्तौड़गढ़ हाल बुकन का खेड़ा निवासी सीताराम गुर्जर (26) पुत्र नारू गुर्जर व सुभाष नगर सिंदरी का बालाजी निवासी कन्हैयलाल कीर उर्फ लाखन (25) पुत्र भुवाना कीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 8 देसी पिस्टल, 1 देसी रिवाल्वर, 28 कारतूस व 2 कारतूस के खोल बरामद किए हैं। इसके साथ ही तीन बाइक भी बरामद की गई है। सभी की कीमत करीब 6 लाख रुपए तक मानी जा रही है।
पिता के साथ सरकारी क्वाटर में रहता था सप्लायर
पुलिस ने बताया कि हथियारों का सप्लायर प्रकाश नायक है। इसके पिता गणेश नायक हमीरगढ़ स्वरूपगंज डिस्कॉम में लाइनमैन के पद पर है। प्रकाश अपने पिता के साथ ही सरकारी क्वाटर में रहता था। पुलिस ने उसे हथियारों के साथ सरकारी क्वाटर के पास से ही गिरफ्तार किया था।
पहले रुतबे के लिए, अब अपराध के लिए
जिले में अवैध हथियार लाना और खरीदने का सिलसिला काफी पुराना है। पहले यहां पर उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाकर लोग अपने क्षेत्र में अपना रुतबा दिखाते थे।
ऑनलाइन करता था सप्लायर काम
सामने आया है कि हथियार सप्लायर हथियारों को बेचने का काम ऑनलाइन करता था। पहले वह ऑनलाइन पिस्टल दिखाता था। उसके बाद उसका एडवांस पैसा अकाउंट में मंगवा लेता था।